संदेश

डा0 ओम वीर सिंह बने बलिया जिले के नए पुलिस अधीक्षक

चित्र
  उत्तर प्रदेश में जौनपुर, अंबेडकरनगर, अमेठी, कासंगज, देवरिया, बलिया, बहराईच, हाथरस, सिद्धार्थनगर के एसपी समेत कई आईपीएस का तबादला किया गया है. एडीजी कानून व्यवस्था एवं कार्मिक अमिताभ यश की ओर से जारी तबादला आदेश में कई जिलों के पुलिस अधीक्षक भी बदले गये हैं

लेखपालों पर हो रहे उत्पीड़न को लेकर सिकंदरपुर के लेखपालों ने एसडीएम को सोपा ज्ञापन

चित्र
  रिपोर्टर:-आलम खान सिकन्दरपुर स्थानीय तहसील परिसर में लेखपाल संघ ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी रवि कुमार पासवान को शनिवार को सौपा। इस दौरान उन्होंने मांग किया कि जनपद बरेली में लेखपाल मनीष कश्यप के निर्मम हत्या सहित प्रदेश के लेखपालों के साथ भी आए दिन होने वाली मारपीट, जानलेवा हमले, धमकी आदि की घटनाओं में पुलिस एवं प्रशासन की संवेदनहीनता सोचनीय है। पुलिस प्रशासन द्वारा लेखपालों के साथ उत्पीड़न के मामलों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। मांग किया है कि तत्काल हत्यारों की गिरफ्तारी हो तथा लेखपालों पर होने वाले उत्पीड़न तथा अत्याचार को पुलिस प्रशासन गंभीरता से लेकर रोकने का प्रयास करे। इस दौरान मुख्य रूप अरुण कुमार सिंह(अध्यक्ष),प्रदीप पासवान,(मंत्री) पवन कुमार पाण्डेय, इंद्रजीत यादव आदि शामिल रहे।

45 किमी दूर से अस्पताल पहुंचे मरीज, 10 बजे के बाद आए डाॅक्टर

चित्र
  रिपोर्टर:-आलम खान बलिया। जनपद की स्वास्थ्य व्यवस्था की हालत खराब है। अंदाज इसी से लगा सकते है कि जिला अस्पताल की ओपीडी का ताला सुबह नौ बजे तक बंद रहा, जबकि सुबह आठ बजे खुलना चाहिए। 45 किमी दूर से बेहतर इलाज कराने की आस में जिला अस्पताल पहुंच रहे मरीजों को निराशा हाथ लग रही है। अस्पताल परिसर के आवास में रहने वाले चिकित्सक 10 बजे के बाद ओपीडी में पहुंच रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों की हालत का अंदाज इसी से लग सकता है। डीएम के लगातार कार्रवाई के बावजूद चिकित्सकों की लापरवाही जारी है। मंगलवार को जिला अस्पताल में पड़ताल के दौरान सुबह 8.30 बजे तक पर्ची काउंटर पर 36 मरीजों का रजिस्ट्रेशन हो चुका था। वहीं, सभी ओपीडी बंद रही। चिकित्सक के इंतजार में मरीज ओपीडी के बाहर बैठकर व खड़े होकर इंतजार करते रहे। मरीजों में कोई 45 किमी दूर बैरिया से तो कोई 20 किमी दूर पचखोरा से पहुंचा था। कुछ तो गाजीपुर के सीमावर्ती क्षेत्रों से आए थे। अधिकतर मरीज दूर के रहे। चिकित्सक समय से दो घंटे बाद ओपीडी में बैठे। सीएमएस खुद सुबह 9.10 बजे पहुंचे, 28 चिकित्सकों में सिर्फ एक डाॅक्टर विनोद कुमार समय से पहुंचकर सीएमएस क...

दो नई बसें सौगात, महाकुंभ के लिए चलेंगी

चित्र
  रिपोर्टर:-आलम खान बलिया। प्रयागराज में महाकुंभ में यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत न हो, परिवहन निगम इसका पूरा ख्याल रखेगा। महाकुंभ के लिए बड़ी संख्या में रोडवेज बसें प्रयागराज के लिए चलाई जाएंगी। अन्य मार्गों पर बसों के अभाव में यात्रियों को परेशानी न हो, इसके मद्देनजर डिपो को दो नई बसों की सौगात मिली है। साधारण सेवा की इन दोनों नई बसों को प्रयागराज तक चलायी जाएगी। बलिया डिपो में निगम की और अनुबंधित मिलाकर कुल 80 बसों का संचालन विभिन्न मार्गों पर किया जा रहा था। शासन से दो नई बसें मिलने से अब कुल बसों की संख्या 82 हो गई है। अभी फिलहाल नई बसों को लखनऊ तक चलाया जाएगा। महाकुंभ के दौरान इन बसों को प्रयागराज तक चलाया जाएगा। बलिया डिपो से महाकुंभ के लिए 40 बसों के संचालन की तैयारी है। बसों को भगवा कलर में किया जा रहा है। डिपो के अधिकारियों के मुताबिक अगले माह से कुंभ के लिए जिले के विभिन्न स्थानों से बसें लगाई जाएंगी, जिसकी सूची तैयार की जा रही है। एआरएम अजय कुमार ने बताया कि जिले में दो नई बसें मिली है। दो और नई बसों की डिमांड की गई है।

कुंभ मेले के कारण सारनाथ एक्सप्रेस का संचालन बहाल

चित्र
  रिपोर्टर:-आलम खान बैरिया। सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली दो ट्रेनों का संचालन रद्द करने से सिर्फ सुरेमनपुर आरक्षण खिड़की से 16 दिनों के अंदर 576 यात्रियों का 192 आरक्षित टिकट कैंसिल हुए हैं। इसके अतिरिक्त ऑनलाइन टिकटें भी रद्द कराई गई है। ्रछपरा से सुरेमनपुर-बलिया-गाजीपुर-वराणसी होते हुए दुर्ग तक यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। 15159 अप व 15160 डाउन सारनाथ एक्सप्रेस को रेल प्रशासन ने कोहरे के कारण दो दिसम्बर से 26 फरवरी के बीच रद्द कर दिया था। कुम्भ मेले को देखते हुए रेल प्रशासन ने इस ट्रेन को बहाल कर दिया है। अब सारनाथ एक्सप्रेस पूर्व की तरह हर रोज चलने लगी है। लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस का बीच-बीच में निरस्तीकरण जारी है।सबसे परेशान तो उक्त यात्रियों को हो रही है जिन्होंने सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन रद्द्द करने की सूचना पर अपना कन्फर्म आरक्षित टिकट रद्द्द करा दिया है। इस बाबत वाणिज्य अधीक्षक सुरेमनपुर पंकज कुमार सिंह ने बताया कि कुम्भ मेला के दृष्टिगत सारनाथ एक्सप्रेस का संचालन पूर्व की तरह रेगुलर कर दिया गया है। इस ट्रेन का टिकट रेगुलर का पीआरएस सिस्टम...

फर्जी मस्टररोल भरकर सरकारी धन के गबन में एपीओ की सेवा समाप्त

चित्र
रिपोर्टर:-आलम खान बलिया: फर्जी मस्टररोल भरकर सरकारी धन के गबन में दोषी पाए गए अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी (एपीओ) संजय कृष्ण भास्कर की सेवाएं समाप्त कर दी गई है। विकासखंड मुरली छपरा के सुकरौली गांव में मनरेगा योजना अंतर्गत 2.90 लाख का गबन मिलने के बाद यह कार्रवाई हुई है। सुकरौली निवासी कृष्ण यादव पुत्र सुरेंद्र यादव ने मनरेगा योजना अंतर्गत फर्जी भुगतान की शिकायत की, जिसकी जांच के लिए सीडीओ  की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया। सीडीओ ओजस्वी राज ने प्रकरण की स्वयं जांच की, जिसमें 2.90 लाख का गबन पाया गया। इसमें दोषी पाए गए एपीओ संजय कृष्ण भास्कर की सेवा समाप्त कर दी गई है। दो फर्म हुई ब्लैकलिस्टेड सीडीओ ओजस्वी राज ने दलकी नम्बर-1 में दो कार्यों, इब्राहिमाबाद उपरवार में दो कार्यों और सुकरौली गांव में चार कार्यों का स्थलीय सत्यापन किया। इसमें इब्राहिमाबाद उपरवार में तो कार्य संतोष जनक पाया गया, लेकिन शेष दोनों गांवों में कुल छह कार्यों की सामग्रियों की गुणवत्ता तकनीकी समिति (पीडब्ल्यूडी और ग्रामीण अभियंत्रण विभाग) के मानक अनुसार संतोषजनक नहीं मिली। इस पर सामग्रियों की आपूर्ति करने ...

ट्रेन में बम होने की झूठी सूचना देने वाला हुआ गिरफ्तार ।

चित्र
  रिपोर्टर:-आलम खान बलिया ।1नवम्बर 2024 को बिहार सम्पर्क क्रान्ति एक्सप्रेस मे बम रखने की झूठी सूचना देने वाले  वांछित अभियुक्त  को जीआरपी थाना गोंडा द्वारा आज 17 /12 /2024 को गिरफ्तार कर न्यायालय चालान किया गया । पूछ ताछ में आरोपी ने किया खुलासा ,ऐसी झूठी सूचना देने पर  मजाआता है  लेकिन पुलिस ने ऐसी झूठी सूचना देने वाले को सम्बंधित धाराओं में किया निरुद्ध कर किया चालान ।सुने क्या कह रहे है पुलिस उपाधीक्षक विनोद कुमार ------