बलिया में क्रूज सेवा के संचालन से शुरू होगा पर्यटन का नया युग

रिपोर्टर:-आलम खान जल परिवहन के क्षेत्र में अव्वल बनेगा बलिया, होगी जल परिवहन संस्थान की स्थापना दयाशंकर सिंह परिवहन मंत्री जल मार्ग प्राधिकरण के जहाज से गंगा का निरीक्षण करते हुए परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह डीएनएन । बलिया। 26 मार्च। उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री ने बलिया में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए क्रूज सेवा शुरू करने की बात कही है। श्री सिंह आज यहां माल्देपुर व संगमघाट पर गंगा नदी में जेट्टी निर्माण के बाबत निरीक्षण कर रहे थे। क्रूज सेवा बलिया में पर्यटन के नए युग का शुभारंभ करेंगी। कोलकाता के हल्दिया से प्रयागराज तक राष्ट्रीय नदी जलमार्ग नंबर एक में जल परिवहन की दिशा में हो रहे विकास के क्रम में बलिया पहुंचे भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के जहाज से प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने गंगा नदी में निरीक्षण किया। उन्होंने उत्तर प्रदेश अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के चेयरमैन के तौर पर गंगा किनारे माल्देपुर व संगम घाट पर प्रस्तावित दो जेट्टी यानी जहाजों के पड़ाव स्थल का निरीक्षण कर स्थान को फाइनल किया। इस दौरान मंत्री ने जलमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों सं...